नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- बुधवार से सबसे प्रमुख घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। 2025-26 सीजन का पहला राउंड 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच है। इसमें 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें कई ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं जो भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं या उभरते हुए सितारे हैं। ऐसे ही दो खिलाड़ी हैं पृथ्वी शॉ और मुशीर खान। दोनों कुछ दिन पहले मैदान पर हुई लड़ाई की वजह से चर्चा में थे और अब दोनों इसलिए चर्चा में हैं कि अपने-अपने रणजी ट्रॉफी मैचों में वे खाता तक नहीं खोल पाए। पृथ्वी शॉ महाराष्ट्र की टीम में हैं तो मुशीर खान मुंबई की टीम में। कुछ दिन पहले मुंबई बनाम महाराष्ट्र के बीच हुए फ्रेंडली मैच में दोनों में लड़ाई की बहुत चर्चा हुई थी। उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें शॉ मुंबई के खिलाड़ी ...