चम्पावत, फरवरी 18 -- चम्पावत में भू वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत डॉ.हरीश बिष्ट की धर्मपत्नी पूजा चंद का चयन संघ लोक सेवा आयोग से जल शक्ति मंत्रालय में पृथ्वी विज्ञान वैज्ञानिक के रूप में हुआ है। पूजा चंद वर्तमान में डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान में शोधार्थी हैं। इससे पूर्व भी इन्होंने इंस्पायर अवार्ड और यंग साइंटिस्ट अवार्ड प्राप्त किया है। इसके अलावा आस्ट्रेलिया में भारत-आस्ट्रेलिया रिसर्च प्रोग्राम के तहत आस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी में कार्य कर कई उपलब्धियां अपने नाम की हैं। पूजा के पिता हरीश चंद सेना के रिटार्यड अधिकारी और माता रुक्मणी चंद गृहिणी हैं। पूजा ने सफलता का श्रेय गुरुजनों और परिजनों को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...