मऊ, अक्टूबर 31 -- दोहरीघाट(मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत कोरौली स्थित सिद्धीदात्री दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन कथा का अर्थ एवं इसके कहने एवं सुनने से पुण्य की कथा वाचक राहुल पांडेय पारासर व्याख्यान किया। बताया कि पृथ्वी पर कुल तीन मोक्ष प्रदायक स्थान हैं। पहला बिहार प्रांत में गया, दूसरा बद्रीनाथ और तीसरा नैमिषारण्य है। जिसमें बद्रीनाथ में केवल जाने से समस्त पितरों का उद्घार हो जाता है। कथा वाचक राहुल पांडेय पारासर ने नैमिषारण्य तीर्थ का महात्म्य बताते हुए कहा कि पृथ्वी पर सबसे पुण्य क्षेत्र नैमिषारण्य ही है। इस तीर्थस्थल पर भगवान द्वारा छोड़ा चक्र गिरा था, जहां पर 88 हजार शौनकादि ऋषियों ने तपस्या किया था। उन्होंने बताया कि एक बार महर्षियों ने भगवान ‌से कहा हम लोगों को ऐसा स्थान बताइए जहां प...