अयोध्या, अक्टूबर 29 -- अयोध्या। गौ रक्षण संवर्धन समस्त भारत वासियों का कर्तव्य है।राम,कृष्ण और विश्वनाथ के देश में गोवंश की हत्या पृथ्वी पर अस्थिरता का कारण बन सकती है । गौ की रक्षा के लिये अनेक संत धर्माचार्यों और महापुरुषों ने अपने को बलिदान कर दिया। यह विचार मणिराम जी छावनी की गौशाला में गोपाष्टमी के अवसर पर गौमाता के पूजनोपरांत महंत कमलनयन दास ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गोवंश सदैव से ही हिन्दू समाज के लिए धार्मिक एवं सांस्कृतिक मानविन्दु के रूप में प्रतिष्ठित है। यही नही यह आर्थिक समृद्धि के साथ भारतीय कृषि व्यवस्था की मेरूदंड भी है। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज ही नही अपितु सभी धर्मों को गोवंश के प्रति निष्ठावान होना चाहिए क्योंकि यह सभी के लिये सदुपयोगी है ।इस अवसर पर मणिराम दास छावनी ट्रस्ट के सचिव कृपालु राम दास उर्फ पंजाबी बा...