आरा, अगस्त 9 -- पीरो, संवाद सूत्र। बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर पीरो के जेएम इंटरनेशनल स्कूल परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। पौधरोपण समारोह का उद्घाटन रेंजर दीपक कुमार पांडेय ने किया। अध्यक्षता स्कूल के प्रबंध निदेशक चन्दन कुमार ने की। मौके पर मौजूद वनपाल श्रीनिवास सिंह, वनरक्षी सूर्य देव कुमार, सुनील कुमार, सुष्मिता कुमारी, पूनम कुमारी और रिंकी कुमारी के अलावा स्कूल के शिक्षकों और छात्रों को सरकार की ओर से निर्देशित 11 सूत्री संकल्प लिया। रेंजर दीपक कुमार पांडेय के नेतृत्व में लिए गए संकल्प में प्लास्टिक का उपयोग रोकने, प्रदूषण रोकने, पानी का कम से कम दुरुपयोग करने और अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प दोहराया गया। रेंजर पांडेय ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर आम और खास संकल्प लेकर एक-एक पौधे लगाते हैं तो बिहार ही नही प...