देहरादून, अप्रैल 21 -- विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर वृक्षाबंधन अभियान की ओर से प्रकृति को जाने के लिए नेचर वॉक का आयोजन किया गया। वॉक गलज्वाड़ी स्थित जीरो प्वाइंट से शुरू की गई, जो संतला गांव तो की गई। इस दौरान नेचर क्विज, नेचर अंताक्षरी, नेचर स्केच ड्राइंग, पेंटिंग के साथ ही नेचर स्पीच आयोजित की गई। नेचर वॉक का शुभारंभ पूर्व डिप्टी सर्वे जनरल ऑफ इंडिया ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) कृष्ण गोपाल बहल, मैती आंदोलन के संयोजक पदमश्री कल्याण सिंह रावत, वृक्षाबंधन अभियान के विचारक एवं संस्थापक मनोज ध्यानी, वरिष्ठ समाजसेवी आशा नौटियाल ने रिबन काटकर किया। मनोज ध्यानी ने बताया कि वृक्षाबंधन अभियान विश्व पृथ्वी दिवस को बहुत ही व्यापक रूप में मना रहा है और प्रकृति को समझने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज के व...