कौशाम्बी, अप्रैल 22 -- बीआरसी मंझनपुर के जूनियर विद्यालय टेनशाह आलमाबाद में गठित इको क्लब फॉर मिशन लाइफ द्वारा मंगलवार को पृथ्वी दिवस के मौके पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षकों ने बच्चों को पृथ्वी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा पोस्टर पर विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर चित्र बनाकर जागरूक किया गया। इसके बाद नोडल शिक्षक/हरित शिक्षक मोहम्मद शाहिद अली ने बच्चों को बताया कि हर वर्ष 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1970 में आधुनिक पर्यावरण आंदोलन के रूप में हुई थी। इस दिन का उद्देश्य लोगों को पर्यावरणीय समस्याओं जैसे प्रदूषण, वनों की कटाई, प्लास्टिक प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, कार्बन उत्सर्जन और जैव विविधता के प्रति जागरूक करना है...