कोडरमा, अप्रैल 22 -- झुमरीतिलैया निज प्रतिनिधि। सेक्रेड हार्ट स्कूल में मंगलवार को पृथ्वी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नर्सरी से क्लास चार तक के छात्रों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने पौधे लगाकर और पेंटिंग के जरिए समाज के लोगों को पृथ्वी की रक्षा करने का संदेश दिया। उप प्राचार्य प्रवीण कुमार में बच्चों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स को सराहा और कहा कि प्रदूषण के चलते ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रहा है। ऐसे में धरती का अस्तित्व खतरे में पड़ता जा रहा है। शिक्षकों, बच्चों और समाज के अन्य लोगों का दायित्व बनता है कि मिलजुल कर पृथ्वी की रक्षा करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि पृथ्वी है, तभी हमारा अस्तित्व है। इसलिए हम सब को एकजुट होकर इसकी सुरक्षा का संकल्प लेने की जरूरत है। बच्चों में पृथ्वी, संस्कृति, रुद्र कुमार, हर्षित, दिव्यांक, अदरीजा,...