रुद्रपुर, अप्रैल 22 -- गूलरभोज। विश्व पृथ्वी दिवस पर विद्या पब्लिक स्कूल गूलरभोज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के बच्चों ने लोगों में पर्यावरण, वन्यजीवों और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया। जिसमें उन्होंने रंग-बिरंगे चित्र, पर्यावरण संरक्षण से जुड़े नारों और पोस्टरों का प्रदर्शन किया। यहां बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में वन्यजीवों की रक्षा, पेड़-पौधों का महत्व और प्रदूषण से पृथ्वी को हो रहे नुकसान के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यहां विद्यालय प्रबंधक प्रेम सिंह मेहरा, प्रधानाचार्य चेतन मेहरा, उर्मिला द्विवेदी, रीना कार्की, कविता, सुमन खोलिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...