बगहा, अप्रैल 24 -- बगहा। पृथ्वी दिवस पर प्रखंड बगहा एक के प्लस टू उच्य माध्यमिक विद्यालय बड़गांव में कार्यक्रम आयोजिन हुआ। जहां स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा पौधरोपण कर पृथ्वी की सुरक्षा और पर्यावरण का संकल्प लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मैनेजर कुमार के नेतृत्व में छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर स्कूल परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विद्यालय परिसर में पौधारोपण के दौरान हर छात्र-छात्रा अपने साथ एक पौधा लेकर आया था, जिसे उन्होंने स्वयं स्कूल परिसर में लगाया। इस दौरान विद्यालय के छात्र व शिक्षकों ने यह संकल्प लिया कि वे न केवल पौधारोपण करेंगे, बल्कि अपने छात्रों को भी पृथ्वी की सुरक्षा और पर्यावरण के महत्व को निरंतर समझाते रहेंगे। वही प्रधानाध्यापक ने कहा कि पृथ्वी हमारा घर है और इसे हरा-भरा बनाए रखना हम सभी का कर्त...