भभुआ, अगस्त 9 -- वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ आमलोगों ने भी बांधे रक्षा सूत्र बोले अधिकारी, वन सुरक्षित रहने व पेड़ अधिक होने से बढ़ेगी ऑक्सीजन (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। पृथ्वी दिवस एवं रक्षाबंधन पर कैमूर वन प्रमंडल द्वारा कर्मियों, छात्रों व आमजन के साथ मिलकर पेड़ों को राखी बांध पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। विद्यालयों में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच पृथ्वी दिवस का संकल्प पढ़ा गया। उन्हें बताया गया कि अपने आसपास पेड़-पौधे अधिक होंगे तो ऑक्सीजन की मात्रा अधिक रहेगी, जिससे हमें सांस लेने में दिक्कत नहीं होगी और बीमारी से बचेंगे। अधिकारियों ने कोरोना कल का जिक्र करते हुए कहा कि इस दौरान पर्यावरण को दूषित होने का खामियाजा उठाना पड़ा है। कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी। वन विभाग की ओर से जिले के म...