पलामू, अप्रैल 23 -- मेदिनीनगर। पृथ्वी दिवस पर पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर शहर का तापमान बढ़ते हुए मंगलवार को 44degसेल्सियस पहुंच गया। दिनभर जनमानस गर्मी से परेशान रही। बाजार में दोपहर को चहकदमी बेहद कम रही। शाम होते ही लोग सड़क पर निकलने लगे। बारिश के बाद रविवार से तापमान वृद्धि प्रारंभ हुआ है। रविवार को 41.8 और सोमवार 43.6 रहा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 44degपहुंच गया वही न्यूनतम तापमान 24.6 रहा। अधिकतम तापमान, सामान्य तापमान से 3.2degडिग्री सेल्सियस अधिक रहा जबकि न्यूनतम तापमान 0.9degडिग्री सेल्सियस अधिक रहा। एमआरएमसीएच के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार ने कहा कि तापमान बढ़ने के बाद नेत्र के मरीज को खास तौर पर एहतियात बरतनी चाहिए। धूप में अनावश्यक न निकले, पर्याप्त पानी की मात्रा का सेवन करे, धूप में निकलने पर धूप चश्मा का प्रय...