लखनऊ, अप्रैल 21 -- लखनऊ, संवाददाता। शहर की जीवन रेखा गोमती नदी को निर्मल और स्वच्छ बनाने के लिए पृथ्वी दिवस (22 अप्रैल) से रोटी कपड़ा फाउंडेशन पोस्टकार्ड अभियान का शुभारंभ करेगा। फाउंडेशन के सचिव रिद्धि किशोर गौड़ ने बताया कि गोमती की स्थिति बहुत खराब है। इसको लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को लखनऊ की जनता द्वारा पोस्टकार्ड भेजा जाएगा। लेटे हुए हनुमान जी मंदिर से 22 अप्रैल को इसका शुभारंभ होगा। कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया अभियान के तहत हम लोग हर रोज किसी न किसी पार्क में जाकर लोगों से पोस्टकार्ड पर गोमती संरक्षण पर उनके विचार लिखाएंगे। इन सभी को एकत्र कर सरकार को भेजा जाएगा। वहीं लोगों को जल संरक्षण का संकल्प दिलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...