धनबाद, अप्रैल 23 -- झरिया। झरिया कोयला क्षेत्र के बच्चों ने कोलफील्ड चिल्ड्रेन क्लासेस (सीसीसी) के बैनरतले पृथ्वी दिवस पर मंगलवार को रैली निकाली। रैली के बाद वसुंधरा वंदना कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां पृथ्वी के पांच तत्वों वायु, पृथ्वी, जल, अग्नि और आकाश को नमन किया गया। कार्यक्रम में पिनाकी रॉय, कला शिक्षक संजय पंडित, शिक्षिका मौसमी रॉय के अलावा केंदुआ,सहानापहाड़ी,लोदना झरिया आदि जगहों के बच्चें थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...