गुमला, अप्रैल 23 -- गुमला, हिटी। परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर में मंगलवार को पृथ्वी दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। कॉलेज के प्राचार्य फादर अगस्तुस एक्का ने पोप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने मानवता, सेवा और पर्यावरण संरक्षण को जीवन का मूल उद्देश्य बनाया। कार्यक्रम में एनएसएस के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। वक्ता अमित कुमार ने धरती की रक्षा को सामूहिक जिम्मेदारी बताया। कार्यक्रम में फादर अदीप,फादर अमृत, डॉ.पुष्पलता डुंगडुंग सहित कई शिक्षकों की उपस्थिति रही। प्रकृति के संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाने की जरूरत: डॉ. रमाक...