दुमका, अप्रैल 22 -- दुमका। एएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार सिंह के निर्देश पर कॉलेज स्तर पर गठित पर्यावरण एवं जैव विविधता संरक्षण को समर्पित इको क्लब ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण एवं जैव विविधता संरक्षण हेतु आस पास के ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया l इस अवसर पर उपस्थित इको क्लब वालंटियर्स और स्थानीय ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए क्लब के कोऑर्डिनेटर एवं झारखण्ड बायोडाइवर्सिटी बोर्ड के सदस्य डॉ. अमर नाथ सिंह ने कहा की आज हम पर्यावरण एवं जैव विविधता संरक्षण को लेकर काफी जागरूक हो गए हैं साथ ही हम भविष्य के नौनिहालो को भी काफी हद तक जागरूक करने में सफल हो पाये हैं l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...