गंगापार, अप्रैल 23 -- बीते मंगलवार के दिन क्षेत्र के बिगहिया गांव स्थित धीरूभाई अंबानी पब्लिक स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन ग्रामोदय शिक्षा संस्थान पके सहयोग से संपन्न हुआ। प्रतियोगिता की थीम हमारी शक्ति हमारा ग्रह था। आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अभिषेक प्रजापति, द्वितीय स्थान लक्ष्मी सिंह व शिवानी वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को नकद प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद बुद्धजीवियों ने छात्रों में अपने विचार साझा किए। इस मौके पर संस्था के सचिव हरिगेंद्र सिंह, अध्यक्ष सविता सिंह, शिवरतन सिंह, दिनेश मिश्रा, विवाह सिंह, निशा मिश्रा, प्रिया सिंह, श्रुति तिवारी, अमरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान कमल कुशवाहा, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे। कार्यकम का संचालन र...