अमरोहा, अप्रैल 23 -- शहर के मोहल्ला काला कुंआ स्थित आबिदी प्लेवे स्कूल में मंगलवार को पृथ्वी दिवस पर बच्चों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया गया। बच्चों को चित्रकारी के माध्यम से जल संरक्षण, पौधरोपण और कचरा प्रबंधन जैसे विषयों के संदर्भ में जागरूक किया गया। प्रधानाध्यापिका शाजिया इमदाद आबिदी ने कहा कि पृथ्वी दिवस हमें याद दिलाता है कि धरती पर जीवन सुरक्षित और संतुलित तभी रहेगा जब हम इसके प्राकृतिक संसाधनों का समझदारी से उपयोग करेंगे और सतत विकास के सिद्धांतों को अपनाएंगे। यह दिन विशेष रूप से बच्चों और युवाओं को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाने का अवसर देता है। इस दौरान स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। वहीं, शहर के मोहल्ला छेवड़ा निवासी काशिफ जैदी के बेटी सुगरा बतूल ने पृथ्वी दिवस पर सेव ट्री, सेव लाइफ के टॉपिक पर पेंटिंग बनाई। इस माध्यम से लोगों ...