सहारनपुर, सितम्बर 30 -- जनपद के मानकपुर निवासी पृथ्वी ठाकुर ने 27 से 29 सितंबर तक लखनऊ के केडी सिंह स्टेडियम में आयोजित यूपी स्कूल जूनियर स्टेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। खास बात है कि पृथ्वी के पिता सुशील राणा किसान हैं। पृथ्वी फिलहाल झांसी स्थित मेजर ध्यानचंद हॉस्टल में कोच सुनील कुमार से प्रशिक्षण ले रहा है। इस प्रतियोगिता में उन्होंने मुरादाबाद, वाराणसी, आगरा और प्रयागराज की टीमों को हराकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि के साथ ही उन्हें नेशनल स्कूल गेम्स के लिए चयन भी किया गया है। परिवार में इस जीत को लेकर खुशी का माहौल है और सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...