अमरोहा, अप्रैल 23 -- एचएसएस पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस पर कक्षा दस के छात्र-छात्राओं ने पृथ्वी बचाओ विषय पर लघु नाटिका का मंचन किया। भव्या, निवाह, नारायण, निशांत, आदित्य, मनन, अभिनव, आर्यन, पाखी, स्नेहा, रिया, सलोनी, अनम व शिफान ने नाटिका के माध्यम से पृथ्वी को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने का मूल मंत्र समझाया। संचालन अंजना तिवारी व शालिनी अग्रवाल ने किया। कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं ने हैंड प्रिंटिंग, बड इंप्रेशन पेंटिंग, बैलून पेंटिंग, फैंसी ड्रेस, बोर्ड डेकोरेशन आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रबंधक राजीव अग्रवाल व प्रधानाचार्य अंकुर काशिव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...