बिजनौर, अप्रैल 23 -- चांदपुर में स्थित आधारशिला द स्कूल में अर्थ डे पृथ्वी दिवस के अवसर पर इको क्लब सत्र 2025-26 का गठन किया गया। इस अवसर पर ईको क्लब के इंचार्ज विजेन्द्र सिंह नेगी ने पृथ्वी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हम सबको पृथ्वी को बचाने के लिए पर्यावरण सुरक्षित रखने का संदेश घर घर तक पहुंचाना है। इस वर्ष के लिए अर्थ डे की थीम पावर, और प्लेनेट है। इस अवसर पर इको क्लब की अध्यक्ष ऋतम्भरा ने भी अपने विचार रखें। वहीं उपाध्यक्षा मनु शर्मा और छात्र छात्राओं ने भी विचार रखें। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में इको क्लब के द्वारा एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें बच्चों ने विद्यालय की साफ सफाई की। इस कार्यक्रम में ईको क्लब के नवनिर्वाचित सदस्यों को विद्यालय प्रधानाचार्या ने बैज लगाकर एवं पट्टिका पहनाकर उनका सम्मान किया। ...