नई दिल्ली, मई 4 -- नासा ने शनिवार को न्यूजीलैंड के वानाका एयरपोर्ट से अपने दूसरे सुपर प्रेशर बैलून को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। हीलियम से भरा यह विशाल बैलून लगभग 1.88 करोड़ क्यूबिक फीट आकार का है और फुटबॉल स्टेडियम जितना बड़ा है। लॉन्च के दो घंटे के भीतर यह पृथ्वी की सतह से लगभग 1.1 लाख फीट की ऊंचाई पर स्थिर हो गया है। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य पृथ्वी के वायुमंडल को समझना है। इसके लिए इसमें कई वैज्ञानिक उपकरण लगे हुए हैं। यह करीब 100 दिनों तक धरती की परिक्रमा करेगा और महत्वपूर्ण वैज्ञानिक डाटा भेजता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...