नई दिल्ली, अगस्त 5 -- 5 अगस्त आपको भले ही रोज जैसा ही लगे, लेकिन वैज्ञानिकों के मुताबिक इस दिन पृथ्वी ने इतिहास रच दिया। आज धरती ने अपनी धुरी पर पूरा चक्कर लगभग 1.34 मिलीसेकेंड जल्दी पूरा कर लिया, यानी यह दिन अब तक के सबसे छोटे दिनों में शामिल हो सकता है। हालांकि ये वक्त इतना छोटा है कि आम लोग इसे महसूस भी नहीं कर सकते, न आपकी सुबह की चाय छूटी, न ही दफ्तर पहुंचने में कोई फर्क आया। लेकिन वैज्ञानिक इस बदलाव को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं, क्योंकि इसका असर GPS से लेकर शेयर बाजारों के टाइमस्टैम्प तक पड़ सकता है - वो सभी सिस्टम जो अत्यंत सटीक टाइमिंग पर काम करते हैं।क्यों बढ़ रही पृथ्वी की रफ्तार? पृथ्वी हमेशा एक निश्चित स्पीड से नहीं घूमती। दिन का औसत समय तो 24 घंटे (86,400 सेकंड) माना जाता है, लेकिन इसकी स्पीड कई वजहों से बदलती रहती है। सबसे ...