भदोही, मई 1 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को भौतिक विज्ञान विभाग परिषद् की ओर से अंतरिक्ष और खगोल भौतिकी का आधार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन संयुक्त रूप से भौतिक विज्ञान विभाग, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी, एवं कानरा की ओर से कराया गया। भौतिक विज्ञान के प्रो. अभय कुमार सिंह ने कहा कि सौर गतिविधियां पृथ्वी और इसकी तकनीकी प्रणाली को प्रभावित करती हैं। पृथ्वी की चुंबकीय क्षेत्र मानव जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। प्रो. अमित पाठक ने अंतरिक्ष में अंतरतारकीय धूल के बारे में बताया। डा. राज प्रिंस ने आकाशगंगाओं के केंद्र में एक सघन क्षेत्र जिसे सक्रिय गैलेक्टिक नाभिक कहते हैं जो की सुपर मैसिव ब्लैक होल द्वारा संचालित होते हैं। डा. प्रसन्ता बेरा ने बताया की किस तरह हमारे यूनिवर्स में तारों...