आगरा, मई 17 -- जिला न्यायालय परिसर में जिला कांग्रेस कमेटी के विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं ने पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर मिष्ठान वितरण किया है। विधि प्रकोष्ठ के चेयरमैन सतेंद्र पाल सिंह बैस ने अधिवक्ताओं को सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बारे में जानकारी दी। शुक्रवार को जिला न्यायालय परिसर में आयोजित गोष्ठी में विधि प्रकोष्ठ के चेयरमैन सतेंद्र पाल सिंह बैस ने कहा कि महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती एक महत्वपूर्ण अवसर है। जिस दिन हम उनके पराक्रम, साहस और देशभक्ति को याद करते हैं। यह दिन हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेने और अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहने के लिए प्रेरित करता है। पृथ्वीराज चौहान एक महान योद्धा थे। जिन्होंने अपने जीवन में कई युद्ध में विजय प्राप्त की उन्होंने कभी हार नहीं मानी। हमेशा अपने सिद्धांतों के लिए संघर्ष किया। इस मौ...