देहरादून, जुलाई 12 -- देहरादून, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में सावन मास के प्रथम सोमवार को सामूहिक रुद्राभिषेक की तैयारियों पर चर्चा के लिए बैठक का आयोजन किया गया। सेवादल के संजय गर्ग ने बताया कि मंदिर में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सामूहिक रुद्राभिषेक होगा। जिसमें हरिद्वार से लाया गया गंगाजल, दूध, दही, शक्कर, पंचामृत से रुद्री पाठ किया जाएगा। भक्तों को लगभग 51 किलो दूध से बनी खीर का प्रसाद वितरित किया जाएगा। हरिद्वार से लाए गंगाजल को आम श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा। सायं काल में महादेव जी का भव्य श्रृंगार होगा और उनकी सामूहिक आरती की जाएगी। तत्पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी, दिगंबर दिनेश पुरी, संजय कुमार गर्ग, मेघा मित्तल, रोहित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...