गोंडा, जुलाई 14 -- खरगूपुर (गोंडा), संवाददाता। सावन के पहले सोमवार को बारिश के बीच पौराणिक पृथ्वीनाथ मंदिर के विशाल शिवलिंग पर हजारों पुरुष-महिला श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। ब्रह्म मुहूर्त से ही बरसात के बाद भी श्रद्धालुओं का तांता लग गया और ओम नमः शिवाय, बमबम भोले, जय महाकाल, जय शिव शंभू के उद्घोष से गर्भ गृह व मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं ने नदियों के पवित्र जल, दूध, बेलपत्र, पुष्प, शमी, भाँग,धतूर तथा द्रव्य के साथ जलाभिषेक व पूजन-अर्चन कर मनवांछित फल की कामना की। महिलाओं व युवतियों ने व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर मनोवांछित फल की कामना की। जलाभिषेक देर शाम तक चलता रहा। पौराणिक पचरननाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। मान्यता है कि सावन माह में भोलेनाथ का जलाभिषेक तथा पूजन अर्चन के साथ रुद्राभिषेक, श्रृ...