गोंडा, जुलाई 7 -- रुपईडीह, संवाददाता। सावन माह शुरू होने में सिर्फ दो दिन बाकी हैं इसके बाद भी जिले के पौराणिक पृथ्वीनाथ मंदिर परिसर में अव्यवस्थाएं हावी हैं। परिसर में खराब पड़े इंडिया मार्का, उगी झाड़ियां, जगह-जगह कूड़े के ढेर से जलाभिषेक करने आए श्रद्धालुओं को दुश्वारी उठानी पड़ेगी। इस बार सावन माह शुक्रवार से शुरू होगा। श्रद्धालुओं व मंदिर के महंत जगदंबा प्रसाद तिवारी ने मंदिर की साफ-सफाई एवं हैंडपंप को ठीक करने के लिए विभागीय अधिकारियों से लेकर डीएम से मांग की लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। रुपईडीह ब्लॉक के खरगूपुर में स्थित पौराणिक पृथ्वीनाथ मंदिर पर सावन मास में लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन की ओर से हर साल इंतजाम किए जाते हैं। इस पर तीन दिन पहले तक मंदिर परिसर में अव्यवस्थाएं हावी दि...