गोंडा, जुलाई 8 -- रुपईडीह, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के खरगूपुर में स्थित पौराणिक पृथ्वीनाथ मंदिर पर मंगलवार को प्रशासन ने 155 सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर साफ-सफाई शुरू करा दी। शुक्रवार को सावन शुरू होने पर लाखों श्रद्धालुओं मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। मंदिर परिसर की अव्यवस्थाओं को लेकर हिन्दुस्तान ने मंगलवार को ' पृथ्वीनाथ मंदिर परिसर में गंदगी व उगीं झाड़िया, श्रद्धालु होंगे परेशान' शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित थी। जिला प्रशासन ने इसका संज्ञान में लेते हुए ब्लॉक अफसरों को कड़े निर्देश जारी किए। मंदिर परिसर की साफ सफाई सहित सभी व्वस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मंगलवार को अफसरों के निर्देश पर एडीओ पंचायत गिरिजेश पटेल ने ब्लॉक के करीब 155 सफाई कर्मचारियों के साथ मंदिर परिसर में पहुंचकर साफ सफाई का काम शुरू किया। इसे देखकर लो...