प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 6 -- प्रतापगढ़। पृथ्वीगंज औव्वार सीएचसी में बुधवार को सीएमओ डॉ. एएन प्रसाद ने टीकों को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड चेन का उद्घाटन किया। अब तक पूरे विकास खंड में सुखपाल नगर में बनी कोल्ड चेन से बच्चों को लगने वाले टीके बांटे जा रहे थे। क्षेत्र बड़ा होने से बहुत असुविधा हो रही थी। इसे देखते हुए पृथ्वीगंज में भी कोल्ड चेन बना दी गई। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एएन राय, सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी महेश सिंह व डॉ. दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...