फरीदाबाद, जून 21 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पृथला विधानसभा क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कों से जूझ रहे ग्रामीणों के लिए राहत की खबर है। क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कों को नए सिरे से बनाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना पर करीब दो करोड़ रुपये की लागत आएगी। पृथला क्षेत्र में सड़कों की हालत कई सालों से खराब है। कुछ सड़के ऐसी है जिन पर गहरे-गहरे गड्ढे हो गए। समय पर मरम्मत कार्य न होने के कारण समस्या और ज्यादा बढ़ गई है। हालत यह है कि कुछ देर की बारिश में सड़के पानी से लबालब भर जाती है।राहगीरों को यह नहीं पता चलता है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है, जिससे सड़क दुर्घटना का भी खराब ना रहता है। ग्रामीणों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए वर्ष 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने पृथला विधानसभा...