फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- फरीदाबाद,वरिष्ठ संवाददाता। पृथला से सेक्टर-78 बिजलीघर तक खींची जा रही बिजली लाइन के लिए जमीन देने वाले किसानों को मुआवजा देने के लिए बाजार भाव तय कर दिया गया है। पिछले कई सालों से किसान इस लाइन के निर्माण के लिए जमीन देने के बदले बाजार भाव के हिसाब से मुआवजे की मांग कर रहे थे। बाजार भाव से मुआवजे की व्यवस्था न होने से 31 किलोमीटर लंबी इस लाइन का काम लटका हुआ था। अब उम्मीद है कि मुआवजा जारी होने के बाद किसान हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड को इस लाइन का काम शुरू करने में सहयोग करेंगे। वर्ष 2016 में पृथला स्थित 400केवी के बिजलीघर से सेक्टर-78 स्थित 22केवी के बिजलीघर को जोड़ने के लिए करीब 31 किलोमीटर लंबी बिजली लाइन को खींचने की योजना तैयार की गई थी। इसके लिए 50 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया था। वर्ष 2021 तक इस ...