फरीदाबाद, अक्टूबर 3 -- फरीदाबाद। पृथला के सरकारी स्कूल में छात्रों को शिक्षा का बेहतर माहौल मिलेगा। स्कूल में विज्ञान के तीनों विषय की प्रयोगशाला और पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा। इस पर एक करोड़ 17 लाख रुपये खर्च होंगे। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने टेंडर जारी किया है। अगले वर्ष तक प्रयोगशाला बनने के बाद छात्र विज्ञान के प्रयोगात्मक ज्ञान में भी मजबूत हो सकेंगे। इस प्रयोगशाला में छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की भी सुविधा दी जाएगी। प्रदेश सरकार लगातार राजकीय स्कूलों में सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है। इसके तहत शिक्षा व्यवस्था के अलावा स्कूलों में संसाधनों को बढ़ाया जा रहा है। सरकारी स्कूलों के छात्र आधुनिक शिक्षा से रूबरू हो सके, इसके लिए रोबोटिक्स एवं आर्टिफिशियल जैसे नए कोर्सों को शामिल किया जा रहा है, ता...