महोबा, दिसम्बर 1 -- महोबा, संवाददाता। संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के पहले पृथक बुंदेलखंड की मांग ने जोर पकड़ लिया है। बुंदेली समाज ने सांसद से सदन में पृथक राज्य का मुद्दा उठाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है। पदाधिकारियों ने कहा कि पृथक राज्य बुंदेलखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। बुंदेली समाज ने पृथक राज्य की मांग तेज कर दी है। संयोजक तारा पाटकार ने कहा कि लंबे समय से पृथक बुंदेलखंड की मांग की जा रही है। सांसद प्रतिनिधि प्रेम नारायण विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। पदाधिकारियों ने कहा कि एक नवंबर 1956 को बुूंदेलखंड के विभाजन के बाद संसद में पृथक राज्य की मांग कमजोर हो गई है। बुंदेलखंड के सांसद अगर सदन में पृथक राज्य के मुद्दा को जोरदार तरीके से उठाते है तो पृथक राज्य की सौगात मिल सकती है। भाजपा सरकार में अटल सरकार में 6 नए ...