लातेहार, अप्रैल 24 -- लातेहार संवाददाता। राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर शहर के बहुउद्देशीय भवन में एसएलआरएम कार्यक्रम के तहत निर्मित तृतीयक पृथक्करण केंद्र का उद्घाटन किया गया। डीसी उत्कर्ष गुप्ता, भारतीय हरित सेवा के परियोजना निदेशक, सलाहकार सी. श्रीनिवासन, जिप अध्यक्ष पूनम देवी, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई समेत अन्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर डीसी ने बताया कि शहर के बहुउद्देशीय भवन में निर्मित तृतीयक पृथक्करण केंद्र को गुरुवार को पूर्ण रूप से क्रियाशील किया जा रहा हैं। यहां पर एकत्रित कचरे का वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लातेहार झारखंड का पहला जिला है। इस अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों में व्यापक बेसलाइन सर्वेक्षण किए गए। अब तक 950 से भी अधिक प्रशिक्षित महिलाएं ...