लखनऊ, सितम्बर 12 -- पृथ्वीराज चौहान का वंशज बताकर हरदोई की युवती ने कोविड काल में छात्र से शिव मंदिर में शादी की। आरोप है कि युवती और उसके भाई ने छात्र से लाखों रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद दस लाख और मकान बनवाने का दबाव बनाने लगे। मांग पूरी न होने पर बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। अमीनाबाद पुलिस पर भी लॉकअप में पिटाई कर समझौता करवाने का आरोप है। कोर्ट के आदेश पर अमीनाबाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नई दिल्ली सरिता विहार कॉलोनी निवासी सुमन सेन आगरा के भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी का छात्र है। पीड़ित ने बताया कि जोधपुर के रहने वाले रविंद्र गोयल ने हरदोई अतरौली की रहने वाली पूजा सिंह से शादी के लिए रिश्ता बताया था। पूजा के परिवार वालों ने खुद को पृथ्वीराज चौहान का वंशज बताया। दोनों परिवार की की रजामंदी से पूजा और सुमन...