गुमला, जनवरी 15 -- गुमला, प्रतिनिधि । जिले के पूसो थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव डीपा के समीप बुधवार देर शाम बाईक और ट्रैक्टर के बीच हुए टक्कर में बाइक सवार 21 वर्षीय विलेंद्र मुंडा की मौत हो गई,जबकि उसका साथी विष्णु बड़ाइक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक विलेंद्र मुंडा लेरंगा गांव का निवासी था।घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसई पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने विलेंद्र मुंडा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया। रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में ही विलेंद्र मुंडा ने दम तोड़ दिया।परिजनों के अनुसार विलेंद्र मुंडा बुधवार को अपने साथी के साथ बाइक से पूसो बाजार गया था। देर शाम बाजार से लौटने के क्रम में महादेव दीपा के पास पीछे से आ रहे ए...