गुमला, नवम्बर 30 -- सिसई, प्रतिनिधि । गुमला पुलिस द्वारा रविवार को पूसो थाना परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें थाना के सभी पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्थानीय चिकित्सकों की टीम ने शिविर में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों,सहायक उपनिरीक्षकों, कांस्टेबलों, चालकों, चौकीदारों, रसोइयों और सहायक पुलिस बल के स्वास्थ्य की बारीकी से जांच की। इस दौरान सभी कर्मियों का ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर सहित सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।थाना प्रभारी जहांगीर खान ने बताया कि पुलिस 24 घंटे अलर्ट मोड में रहती है और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस बल की भूमिका अतुलनीय है। ऐसे में उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि तनावपूर्ण व अनियमित कार्यप्रणाली के कारण पुलिसकर्मियों पर स्वास्थ्य संबंधी जो...