गुमला, जुलाई 26 -- सिसई, प्रतिनिधि। शादी के प्रलोभन देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने व गर्भपात कराने के मामले में आरोपी वीरेंद्र मुंडा को पुसो थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी वीरेंद्र मुंडा बालूमाथ,लातेहार का रहने वाला है। फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने उसके घर से दबोचा। पुसो थाना प्रभारी प्रकाश तिर्की ने बताया कि दो माह पूर्व पुसो थाना क्षेत्र की पीड़िता की मां ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराया था। और आरोप लगाया था कि वीरेंद्र मुंडा ने शादी का झांसा देकर उसकी बेटी के साथ संबंध बनाने और गर्भवती होने पर जबरदस्ती दवा खिलाकर गर्भपात कराया। उसकी बेटी अस्वस्थ्य हो गयी। रिम्स में इलाज के उपरांत उसे घर लाया। पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करते आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...