गंगापार, दिसम्बर 18 -- कोहड़ार घाट-करछना मार्ग पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर कुशगढ़ में आयोजित दो दिवसीय पूसी तेरस मेला मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच गुरुवार को सकुशल संपन्न हो गया। मेले के अंतिम दिन मौसम खराब रहने के बावजूद देर शाम अचानक श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र में रौनक लौट आई। मेले के पहले दिन बुधवार को मौसम अनुकूल रहने से दुकानदारों में खासा उत्साह देखा गया। वहीं दूसरे दिन सुबह से ही मौसम बिगड़ने के कारण लोगों में थोड़ी मायूसी नजर आई, लेकिन शाम होते-होते हालात बदले और दूर-दराज गांवों से बड़ी संख्या में लोग मेला देखने पहुंच गए। करछना, रोकड़ी, भड़ेवरा, धरवारा, भुण्डा, कौवा, बरांव, लोंहदी, खांई समेत क्षेत्र के कई गांवों से महिलाएं और बच्चे विशेष रूप से मेले में शामिल हुए। मेले में एक ओर ...