बांका, अगस्त 26 -- बांका। निज प्रतिनिधि। बांका के पहाडों में उगने वाले मशरूम पर डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा, समस्तीपुर रिसर्च कर रही है। इसको लेकर पूसा यूनिवर्सिटी की टीम सोमवार को यहां के पर्वतीय क्षेत्रों का निरीक्षण कर क्षेत्रीय मशरूम की 12 प्रजातियों का संग्रह किया। इसमें उन्हें औषधीय गुण वाले मशरूम की चार प्रजातियां मिली। इसमें ऋषि मशरूम, टैट्रल, रोसला और क्लेवेरिया मशरूम शामिल हैं। इसके अलावे अन्य प्रजातियों के मशरूम का अध्ययन किया जा रहा है। रिसर्च टीम में शामिल डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा, समस्तीपुर के पूर्व प्रध्यापक सह मशरूम सलाहकार डॉ दयाराम ने बताया कि बांका की पहाडियों में मिले चार प्रजाति के मशरूम औषधिय गुण वाले हैं। जिसके कल्चर को विकसित कर कृत्रिम रूप से उसकी खेती किए जाने की...