समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- पूसा। प्रखंड के धर्मागतपुर बथुआ गांव में जारी श्रीश्री 1008 शतचंडी महायज्ञ का 6ठा दिन आध्यात्म, भक्ति और दिव्यता के असाधारण संगम का साक्षी बना। विशाल यज्ञशाला में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान हरिद्वार की चर्चित देवी किशोरी जी कथा की शुरूआत से ही पूरा परिसर भगवान शिव की महिमा में विलीन हो गया। कथा के दौरान देवी किशोरी जी ने महादेव और माता पार्वती के पावन विवाह की अद्भुत गाथा के वर्णन ने श्रोताओं की आंखें श्रद्धा से नम कर दी। उन्होंने मां पार्वती की कठिन तपस्या, महादेव की प्रसन्नता और ब्रह्मांड के अलौकिक उल्लास की चर्चा करते हुए शिव-पार्वती के विवाह का वर्णन विस्तार से किया। देवताओं के आगमन, शिव बारात, महादेव व पार्वती का दिव्य मिलन की प्रस्तुति से पूरा पंडाल हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा। ...