समस्तीपुर, मई 31 -- पूसा। बिरौली स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय दिघरा में शनिवार को लर्निंग जर्नल दिघरा-9 का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण का कार्य अंकित, दीपरंजन, विद्या कुमारी, कनिष्का पाल ने किया। मुख्य संपादक मुकेश कुमार मृदुल ने बताया कि यह जर्नल बच्चों के क्रियाकलापों की स्मृतियों का झरोखा है। जो बच्चों को ऑनलाइन के अलावे विद्यालय के दिवाल पर उपलब्ध कराया जाता है। इसे देखकर बच्चे उत्साहित होने के साथ प्रेरित होते हैं। आनंदमयी शिक्षा के तहत इसका प्रकाशन प्रत्येक तीन महीने पर किया जाता है। इस अवसर पर एचएम व लर्निंग जर्नल के संरक्षक मंडल राय ने कहा कि विद्यालय में उत्कृष्ट शैक्षणिक व्यवस्था स्थापित करने के लिए शिक्षकों को नवाचार करने का प्रोत्साहित और समुचित अवसर प्रदान किया जाता है।जिससे बच्चों का सर्वांगीण हो। वे सुगमता पूर्वक ज्ञान हासि...