समस्तीपुर, मई 28 -- पूसा। पूसा थाना क्षेत्र के महमदपुर देवपार पंचायत स्थित भराव टोले मेंं एक बुजुर्ग की मौत पिटाई से होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के अनुसार इस संदर्भ में मृतक सत्यनारायण पासवान (70) की पत्नी देवसुन्दरी देवी के बयान पर पूसा थाना में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार आरोप है कि बीते 23 मई की रात आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने सत्यनारायण पासवान के साथ मारपीट की। अगली सुबह उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने मारपीट से मरने का आरोप लगाया है। भराव टोले के ही अरुण राय पिता चन्देश्वर राय को आरोपित किया है। प्रभारी थानाध्यक्ष श्रेया कुमारी ने बताया कि अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...