समस्तीपुर, जुलाई 15 -- पूसा। पूसा थाना के नौवाचक (दिघरा) गांव में पिकअप की ठोकर से बालक की मौत मामले में सोमवार को दूसरे दिन भी पीड़ित परिवार व उनके शुभचिंतकों का रोष जारी रहा। इस दौरान घंटों जद्दोजहद और रोष व्यक्त करने का सिलसिला घंटों जारी रहा। खासकर महिलायें और युवा वर्ग ज्यादा उग्र दिख रहे थे। सभी को नौवाचक गांव निवासी ओम प्रकाश शर्मा के 13 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार की असामयिक मौत का ग़म सता रहा था। तो दूसरी ओर टक्कर मारने वाले पिकअप के मालिक और चालक का घटना के बाद की कार्यशैली से असंतोष था। बहरहाल जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और प्रशासनिक पहल के बाद घटना के करीब 24 घंटे बाद पीड़ित परिवार व शुभचिंतकों ने बालक के शव को घर से लेकर श्मशान घाट की ओर ले गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि रविवार की दोपहर आयुष अपने एक रिश्तेदार के साथ साइकिल से...