समस्तीपुर, नवम्बर 29 -- पूसा,। पूसा पोस्ट ऑफिस चौक के निकट शनिवार को दो बाइक की सीधी टक्कर में कुल चार लोग जख्मी हो गये। जिसमें तीन को अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा में भर्ती कराया गया। जबकि एक किसी निजी अस्पताल में ईलाजरत बताया गया है। अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती तीन लोगों में दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा रेफर कर दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार रेफर हुए युवकों में पूसा के मो. नदीम के पुत्र मो. फराद एवं पूसा बाजार के संजय कुमार पासवान के पुत्र कृष्णा कुमार शामिल हैं। एक अन्य घायल अरूण कुमार सिंह के पुत्र सूरज कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार दो युवक बाइक से पूसा बाजार की ओर जा रहे थे। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घायलों में तीन क...