समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- पूसा। बोस कंपनी चौक से पूसा बाजार मेन चौक तक मुख्य सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इस क्रम में सड़के करीब 18 फीट चौड़ी की गई। लेकिन बिजली का खंभा अब भी मुख्य सड़क पर ही खड़ी है। जो दुर्घटना का कारण बनी हुई है। साथ ही सड़क चौड़ीकरण का लाभ राहगीरों को नहीं मिल पा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इस सड़क के जीर्णोधार की मांग वर्षों से थी। इस मार्ग से गुजरना लोगों को काफी मुश्किल होता था। खासकर हाथी चौक के निकट सड़क की जर्जरता से लोगों को काफी समस्या होती थी। समस्या निदान के लिए सड़क का निर्माण कार्य नये सिरे से किया गया। लेकिन सड़कों पर बिजली खंभे अब भी लोगों के लिए समस्या बनी हुई है। इस संदर्भ में बिजली विभाग के जेई रेयाज अहमद ने बताया कि यह कार्य आरसीडी विभाग ही करेगा। बता दें कि इस बिजली खंभे से ही लोगों को बिजली आपूर्ति ...