समस्तीपुर, सितम्बर 13 -- पूसा। सा बाजार के बड़े व्यवसायियों में शामिल अरूण कुमार चौधरी की चौपहिया वाहन (स्कार्पियो एस11) की चोरी गुरूवार की देर रात चोरो ने कर ली। इस संदर्भ में श्री चौधरी के पुत्र निशांत चौधरी ने बताया कि पूसा थानाध्यक्ष के नाम आवेदन दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार अन्य दिनों की तरह वाहन को घर के निकट सड़क किनारे ही खड़ा किया गया था। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। जिसमें दो चोर वाहन को चोरी करते देखे गये हैं। इस संदर्भ में पूसा थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि मामले का केस दर्ज कर खोजबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...