समस्तीपुर, मई 29 -- पूसा। पूसा प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी पर मंगलवार की देर रात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। हालांकि इस फायरिंग में वे बाल बाल बच गई। प्रखंड प्रमुख अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ गांव में आयोजित समारोह में भाग लेकर पैदल घर लौट रही थी। इस मामले में प्रखंड प्रमुख ने वैनी थाना को आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने गांव के रमाई ठाकुर के पुत्र अमन कुमार उर्फ कारगिल, कर्पूरीग्राम थाने के नीरपुर का बादल कुमार उर्फ विवेकानंद एवं हेमंत कुमार को आरोपित किया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने बताया कि इस मामले में विवेकानंद एवं हेमंत कुमार को गिरफ्तार कर अगेतर कारवाई के लिए कोर्ट भेज दिया गया है। आरोपियों से एक देशी कट्टा, दो खोखा एवं एक बुलेट (बाइक) बरामद कर जब्त की गई...