समस्तीपुर, अक्टूबर 9 -- पूसा। पूसा थाना के हरपुर गांव में पुलिस ने छापामारी कर 69 लीटर शराब बरामद किया है। इस मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को दारोगा बादल कुमार, सअनि कुमार सुधांशु सदल बल मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने शराब बरामद की। पुलिस के अनुसार इस मामले में गांव के प्रेम सागर कापड़ के पुत्र बबलू कापड़ को गिरफ्तार कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार चुनाव को देखते हुए पुलिस सख्ती बरत रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...